नयी दिल्ली | बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई समेत कई देशों के नेताओं और राजनयिकों ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
हसीना ने लंदन से जारी अपने शाेक संदेश में कहा कि स्वराज बंगलादेश की बहुत अच्छी मित्र थीं। प्रधानमंत्री की प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने हसीना के हवाले से कहा कि उनके निधन से हमने एक सच्चा दोस्त खो दिया।
हसीना ने कहा कि बंगलादेश द्विपक्षीय संबंधों (बंगलादेश-भारत) को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बंगलादेश के विदेश मंत्री डा. ए. के. अब्दुल मोमिन और भारत में बंगलादेश के उच्चायुक्त सैयद एम. अली ने भी स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि स्वराज का मंगलवार की रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।