अजमेर। अजमेर में ऐतिहासिक तारागढ़ पहाड़ी पर हजरत मीरां साहब की दरगाह में 21 मार्च को उर्स का झंडा चढ़ाया जाएगा। यह झंडा ख्वाजा साहब की दरगाह के विधिवत उर्स समापन के तीन दिन बाद चढ़ाया जाता है।
हजरत मीरां साहब का उर्स धार्मिक रस्मों के साथ 24 मार्च को शुरू होगा। इस दिन सुबह चार बजे गुस्ल की रस्म अदायगी होगी और इसी दिन सवामन मेहंदी और कलाबा पेश करने की परंपरागत रस्म को निभाया जाएगा। रात में महफिल का आयोजन होगा, अगले दिन अकीदतमंदों को लंगर वितरित किया जाएगा और महफिल होगी।
उर्स के तीसरे दिन 26 मार्च को प्रातः खुद्दाम सैयद जादगान की ओर से चादर पेश की जाएगी। ग्यारह बजे कुल की महफिल होगी और दिन में एक बजे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हो जाएगा। तारागढ़ उर्स पर भी भाग लेने हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचते हैं और आखिरी दिन जायरीन कलाबा लूटने में हिस्सेदार बनते हैं।