भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) बारहवीं की परीक्षा का परिणाम 74.48 फीसदी रहा। परिणाम bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि परीक्षा में 82.48 प्रतिशत कामयाब लड़कियों की तुलना में 68.01 प्रतिशत ही लड़के सफलता प्राप्त कर सके हैं।
सिंह ने बताया कि परिणाम बोर्ड की वेबसाईट और बोर्ड के मोबाईल एप्लीकेशन पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर बवानीखेड़ा, भिवानी के दीपक ने 497 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान मुस्कान भारद्वाज, (झज्जर) ने 492 अंक अर्जित करके पाया है तथा तृतीय स्थान गिफ्टी, (रेवाड़ी) ने 490 अंक लेकर हासिल किया है।
वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पलक, (हिसार) ने 494 अंक प्राप्त करके हासिल किया है। तमन्ना गुप्ता (फतेहाबाद) ने 493 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है जबकि तृतीय स्थान पर मोनिका (हिसार) ने 491 अंक अर्जित कर हासिल किया है।
कला संकाय में शिव कुमार, (पलवल) व शिवानी वत्स (फरीदाबाद) ने 500 में से 494 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर मानसी (फरीदाबाद) रहीं जिन्होंने 492 अंक प्राप्त किये तथा तृतीय स्थान गीता (जींद) ने 491 अंक अर्जित कर हासिल किया है।
अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में 1,91,527 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1,42,640 उत्तीर्ण हुए एवं 29,688 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है तथा 19,199 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं।