बेंगलुरु। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार ने शनिवार को अपने बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आठ नए मंत्रियों को शामिल किया।
राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को शपथग्रहण दिलाई। इनमें एमबी पाटिल, आरपी थिमापुरा, सतीश जारकिहोली, सीएस शिवाल्ली, परमेश्वर नईकी, ई तुकाराम, रहीम खान और एमटीबी नागराज शामिल हैं। इन मंत्रियों का दर्जा केबिनेट स्तर का है।
शपथग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव, कार्यकारी अध्यक्ष खंडारे, मंत्री केजे जार्ज और डीके शिवकुमार, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एच के पाटिल और के गोविंदराजू मौजूद थे।
इससे पहले मंत्रिमंडल में शामिल नगरीय प्रशासन मंत्री रमेश जारकिहोली (कांग्रेस) और आर. शंकर (निर्दलीय) को इस बार बाहर कर दिया गया है।