नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में नाबालिग से छेड़छाड़ करने की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मामला रविवार सुबह प्रकाश में आया। आरोप है कि हल्द्वानी कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल मदन परिहार को मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करते हुए पीड़िता के परिजनों ने पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी की बुरी तरह पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो रिकॉर्डिंग कर दी और उसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण को घिनौनी और शर्मनाक बताया तथा आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुखानी थाना में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 354, 354ए और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।