गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एडिशनल सेशन जज कृष्ण कांत शर्मा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने शनिवार को बीच बाजार उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी। जज की पत्नी और बेटे को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी हेड कॉन्स्टेबल महिपाल (32)थाने भी पहुंचा तथा वहां भी फायर कर निकल भागा। उसे गुड़गांव-फरीदाबाद मार्ग से अरेस्ट कर लिया गया। इस बीच डीसीपी-ईस्ट सुलोचना गजराज ने बताया कि दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। एडिशनल सेशंस जज कृष्ण कांत शर्मा की पत्नी रीतू (38) और बेटे ध्रुव (18) शॉपिंग के लिए सेक्टर 51 के आर्केडिया मार्केट गए थे। उनके साथ जज का सुरक्षा गार्ड महिपाल भी था। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि आर्केडिया मार्केट के बाहर गोलियों की आवाज आ रही है। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो रीतू और ध्रुव खून से लथपथ मिले।
महिपाल ने जब जज के बेटे और पत्नी को गोली मारी, तब वहां काफी लोग मौजूद थे। मां-बेटे दवाई खरीदने बाजार गए थे। वे जैसे ही कार से उतरे महिपाल ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें गोली मारने के बाद महिपाल जज के घायल बेटे को घसीटकर कार में डालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर उसे बीच सड़क छोड़कर कार से फरार हो जाता है।
घटना पर डीसीपी पूर्वी गुरुग्राम ने कहा कि एडिशनल सेशन जज के गनमैन ने उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ही दोनों को सरकारी वाहन से बाजार लेकर गया था, तभी अचानक वहां दोनों को गोली मार दी। जज की पत्नी को छाती और बेटे को सिर में लगी है।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकान ने कहा कि महिपाल से पूछताछ की जा रही है कि उसने जान लेने जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया। पूर्वी गुरुग्राम की डीसीपी सुलोचना गजराज ने कहा कि महिपाल जज के गनमैन के तौर पर पिछले 1.5 सालों से काम कर रहा है। मामले की जांच जारी है और अभी घटना के पीछे के कारण पर कुछ बोलना जल्दबाजी होगी।