Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्वास्थ्य विभाग: संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल छोड़ कर काम पर लौटें
होम Madhya Pradesh Bhopal स्वास्थ्य विभाग: संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल छोड़ कर काम पर लौटें

स्वास्थ्य विभाग: संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल छोड़ कर काम पर लौटें

0
स्वास्थ्य विभाग: संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल छोड़ कर काम पर लौटें
Health Department Skip Contract Worker Strike Return to Work
Health Department Skip Contract Worker Strike Return to Work
Health Department Skip Contract Worker Strike Return to Work

भोपाल. मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को सुचारू स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के उद्देश्य से संविदा स्वास्थ्यकर्मियों से कार्य पर वापस लौटने की अपील की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभाग ने कहा है कि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल से वापस लौटने के बाद ही निरंतर चर्चा के माध्यम से उनकी माँगों और समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जायेंगे। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को कार्य पर वापस लौटाने के लिये विभिन्न स्तर पर अधिकारियों एवं स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा कर ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिये बार-बार अवसर प्रदान किया गया है।

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय में वृद्धि के लिये भी मिशन द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं। वर्ष 2018-19 में पीआईपी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी संवर्गों की पुन: संरचना एवं युक्ति-युक्तकरण किया जाकर वेतन का पुनर्निर्धारण प्रस्तावित किया गया है। इससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रत्येक संवर्ग के वेतन में पूर्व की तुलना में बढ़ोत्तरी होगी और वरिष्ठता के आधार पर लाभ मिलेगा।

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य मूल्यांकन के लिये लागू अप्रेजल प्रक्रिया में भी परिवर्तन करने से अब मूल्यांकन 2 स्तर पर किया जा रहा है। मिशन द्वारा नियमितीकरण एवं स्थायित्व के लिये सकारात्मक रुख रखकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हित में कार्यवाही की जा रही है। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मुख्यत: नियमितीकरण, निष्कासित संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की वापसी और स्थायित्व की माँगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।