अजमेर। राजस्थान में अजमेर मंडल के अधीन अजमेर रेलवे स्टेशन पर रविवार से पल्स एक्टिव हेल्थ कियोस्क मशीन का संचालन शुरू हो गया।
मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव की उपस्थिति में यात्रियों के लिए पल्स एक्टिव हेल्थ किओस्क शुरू किया गया। इस मौके पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत एवं स्टेशन प्रबंधक एससी भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
इस किओस्क के जरिए यात्री बेहद कम समय में न्यूनतम राशि पर अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करा रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। इस कीओस्क के द्वारा 35 रुपए में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेवल जैसी 21 प्रकार की शारीरीक जांच महज पांच मिनट में कराई जा सकती है।
इस मौके पर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही मंडल के भीलवाड़ा, उदयपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन पर भी यह सेवा शुरू की जाएगी।