अजमेर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को केकड़ी क्षेत्र में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। डॉ. शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरवाड़ उपखण्ड में ग्रीड सब स्टेशनों का उद्घाटन किया। शेरगढ़ तथा सांपला में 33 केवी के ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन किया।
प्रत्येक पर लगभग एक करोड़ 13 लाख की लागत आई। इससे क्षेत्र के निवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इन अवसरों पर अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार आमजन को साथ लेकर विकास कार्य करने में विश्वास रखती है। 36 कौम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान को आगामी 5 वर्षों में विकास की नई ऊंचाईयों तक लेकर जाएगी।
उन्होने कहा कि शेरगढ़ में नया 33 केवी का ग्रिड सब स्टेशन निर्मित हुआ है। इससे 4 नए 11 केवी के फीडर निकाले गए है। इससे 12 गांवों एवं ढाणियों को जोड़ा गया है। इसके आरम्भ होने से शेरगढ़, मरोगला, शोलिया, कालाबड़, गणेशपुरा, बावड़ी, बडला, अरवड़, सोयला एवं केरिया कलां के निवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
यहां 3.15 एमएवी का पावर ट्रांसफार्मर लगा है। जीएसएस के निर्माण में 7 किलोमीटर लम्बी 33 केवी तथा 9 किलोमीटर लम्बी 11 केवी की लाइने बिछाई गई है।
उन्होंने कहा कि सापला गांव में भी फीडर लम्बा होने से बार-बार विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आता था। नया फीडर एवं जीएसएस आरम्भ होने से सांपला, सूफा तथा जालिया सहित 8 गांवों को बिजली की कटौती नहीं होगी। साथ ही लगातार बिजली मिलने से किसानाें एवं ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा। सरकार द्वारा भविष्य में बड़ी मात्रा में कृषि के कनेक्शन जारी करने की योजना है। इससे भी नए किसान कनेक्शन लेकर आत्मनिर्भरता से खेती कर सकेंगें।
भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार लोगों के साथ आत्मीय संबंध बनाकर विकास करने में विश्वास रखती है। इसीलिए किसानों की कर्जमाफी कर उन्हें राहत प्रदान की गई। इसी प्रकार केकड़ी के अस्पताल को जिला स्तरीय बनाकर एक अनुकरणीय मिसाल कायम की गई है।
इससे क्षेत्र की जनता को विशेषज्ञ सेवाओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मांगने पर रोजगार देने के साथ ही समय पर पूरी मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया है।
इस अवसर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएन निर्वाण, अधीक्षण अभियंता एमएल मीना, बीएस सोनी, तपेन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी, दीपक हसानी, जेपी दाधीच, प्रधान धाकड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
मंत्री रघु शर्मा ने विभिन्न स्थानों पर की जनसुनवाई
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की अभाव अभियोग सुने। डॉ. शर्मा ने केकड़ी, जालिया, सूपां, सांपला, शेरगढ़, बालूपुरा एवं गोयला में आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। नागरिकों द्वारा बताएं गए अभाव अभियोगों को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को हाथो हाथ फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।