Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रघु शर्मा ने चार मोबाइल फूड सेफ्टी वैन को दिखाई हरी झण्डी - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur रघु शर्मा ने चार मोबाइल फूड सेफ्टी वैन को दिखाई हरी झण्डी

रघु शर्मा ने चार मोबाइल फूड सेफ्टी वैन को दिखाई हरी झण्डी

0
रघु शर्मा ने चार मोबाइल फूड सेफ्टी वैन को दिखाई हरी झण्डी

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चार मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया।

डा शर्मा ने स्वास्थ्य भवन से इनको रवाना किया जो जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग के लिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने और लोगों को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए सभी संभागों के लिए लैब युक्त वैन संचालित करने की योजना बनाई है।

जयपुर में पहले से ही फूड सेफ्टी मोबाइल वैन का संचालन हो रहा है, अब जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभागों में भी लैब का संचालन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अजमेर और कोटा संभाग के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने बताया कि इन मोबाइल वैनों में 36 तरह की अलग-अलग तरह की जांचें कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता, उत्पादक किसी भी तरह की मिलावट होने पर क्षेत्र के सीएमएचओ के जरिए न्यूनतम शुल्क पर जांच करा सकता है। इन पदार्थों की जांच रिपोर्ट मौके पर ही 25 से 30 मिनट में उपलब्ध हो सकेगी।