Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
health Minister Raghu Sharma inaugurates new building of gagel police station in ajmer-चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया गेगल पुलिस थाना भवन का लोकार्पण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया गेगल पुलिस थाना भवन का लोकार्पण

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया गेगल पुलिस थाना भवन का लोकार्पण

0
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया गेगल पुलिस थाना भवन का लोकार्पण
health Minister Raghu Sharma inaugurates new building of gagel police station in ajmer
health Minister Raghu Sharma inaugurates new building of gagel police station in ajmer

अजमेर। चिकित्सा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जिले में हर क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यों से आगामी 5 वर्षो में जिला नई ऊचांईया छुएगा। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री शुक्रवार को अजमेर में एक करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से बने गेगल पुलिस थाना भवन का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के लिए जिले में अपराध नियंत्रण एवं गैर कानूनी कार्यो पर नियंत्रण की पूरी कोशिश की जा रही है।

पुलिस के इस नए भवन से पुलिसर्मियों को अपना कर्तव्य निवर्हन में सुविधाएं मिलेगी तथा आने वाले समय में अपराध घटेगा तथा लोगों को न्याय मिलेगा। साथ ही पुलिस के प्रति आम आदमी की धारणा भी बदलेगी। उन्होंने दानदाता द्वारा भवन के लिए पुश्तैनी जमीन देने पर भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अजमेर एक पर्यटन स्थल भी है जहां एक ओर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है वहीं पुष्कर में ब्रह्माजी का मन्दिर है। जहां प्रतिवर्ष लाखाें पर्यटक आते हैं। जिले में हो रहे विकास कार्यो से आने वाल 5 वर्षों में जिला नई ऊंचाईयां छुएगा। जिससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में किशनगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण 161 करोड़ की लागत से कराया गया है। जिसमें नियमित फ्लाईट आ रही है। अब यहां प्रतिदिन 9 फ्लाईट उड़ेगी। जिससे लोगों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी।

शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुला है। वहीं आज चिकित्सा के क्षेत्र में भी लगभग 15 करोड़ रूपए की लागत के लोकार्पण कार्य कर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाई गई है। अब शीघ्र ही सरकार राईट टू हैल्थ भी लाएगी ताकि आमजन को स्वास्थ लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिला बढ़ेगा तो सभी को लाभ मिलेगा।

समारोह में पुष्कर की विधायक सुरेश सिंह रावत एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस थाना भवन बन जाने से यहां कार्य की सुविधाएं बढ़ेगी तथा लोगों को त्वरित न्याय मिल सकेगा।

समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि नया भवन बन जाने से पुलिस विभाग को बेहतर कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने दानदाता द्वारा दी गई जमीन के लिए भी आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह, राजकुमार जयपाल, विजय जैन, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राना, अर्तिका शुक्ला सहित अनेक पुलिस अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अजमेर-पुष्कर सिटी बस सेवा आरंभ

चिकित्सा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर, पुष्कर, किशनगढ़ शहरों के लिए अमृत योजना के तहत बस सेवा का भी शुभारम्भ किया।