Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अप्रेल से शुरू होगी 2 हजार नए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया : रघु शर्मा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अप्रेल से शुरू होगी 2 हजार नए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया : रघु शर्मा

अप्रेल से शुरू होगी 2 हजार नए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया : रघु शर्मा

0
अप्रेल से शुरू होगी 2 हजार नए चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया : रघु शर्मा

केकडी में वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास

अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार अगले महीने अप्रैल से दो हजार नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु करेगी।

डॉ रघु शर्मा ने अजमेर जिले के केकडी में वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार प्रगति की है। आने वाले समय में अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी।

राज्य सरकार अप्रेल से दो हजार नए चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु करेगी। हाल ही राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर जिले में नया होम्योपैथी कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसे केकड़ी में शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर को भूमि चिन्हित करने को कहा गया है। इस भवन के निर्माण पर तीन करोड़ 31 लाख 58 हजार रुपए की लागत आएगी। यह एक साल में बन कर तैयार होगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। वर्तमान में प्रदेश के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। हमारा प्रयास है कि शेष रहे तीन जिलों में भी इनकी स्वीकृति मिल जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए हाल ही में 737 चिकित्सकों की भर्ती की गई है।

अप्रेल से नए चिकिसकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य में 15 हजार 500 र्नसिंग स्टाफ की भर्ती की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हमने काम सम्भाला तब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 1178 सीटें थीं। एक साल में 950 नई सीटें स्वीकृत कराई गई है। यूजी की सीटों में भी बढ़ोतरी की गई है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोटा के जेकेलोन अस्पताल के पुनरुद्धार का काम शुरू कर दिया गया है। वहां 70 करोड़ रुपए के काम कराए जा रहे हैं। डेढ़ साल में पूरी तस्वीर बदल जाएगी।

रघु शर्मा ने औषधि नियंत्रण संगठन के नए भवन का किया शिलान्यास