अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट से आने वाले समय में नए राजस्थान का निर्माण होगा।
डॉ. शर्मा आज अजमेर जिले के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए संतुलित और विकासोन्मुखी बजट पेश करके राजस्थान के निर्माण का नया रास्ता निकाला है।
खास बात यह है कि उन्होंने किसी तरह का कोई कर न लगाते हुए राज्य की आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है। डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक लाख 29 हजार करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ा है जो उनकी सरकार की कार्य कुशलता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव कथनी और करनी में अंतर करती आई है और सरकार ने हटते समय छोड़ा गया कर्जा उनके द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा न करने का बड़ा प्रमाण है।
डॉ. शर्मा ने आज अपने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई कर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण किया और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले वे अपने एक कार्यकर्ता के परिवार में हुई गमी पर शोक प्रकट करने भी पहुंचे।