जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि मौजूदा दौर में बच्चे मोबाइल और कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से खेल के मैदानों से दूर होते जा रहे हैं।
डॉ. शर्मा शुक्रवार को महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय में आयोजित वेस्ट जोन वुमंस टेबल-टेनिस टूर्नामेंट-2019 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान को निरोगी बनाने के लिए जरूरी है बच्चे 24 घंटों में से एक-दो घंटे निकालकर व्यायाम करें और किसी भी खेल का हिस्सा जरूर बनें।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। बच्चे खूब खेलें और खूब पढ़ें तभी परिवार, समाज और प्रदेश उन्नति कर सकता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल को छोड़कर बच्चे मैदानों में आने लगे तो लाइफ स्टाइल की बीमारियां जैसे मोटापा, डायबिटीज, ब्ल्डप्रेशर दूर ही रहेंगी।