Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
healthy rahana hai to door rahen in 5 fishes se || दूर रहें इन 5 मछलियों से
होम Health हेल्दी रहना है तो दूर रहें इन 5 मछलियों से

हेल्दी रहना है तो दूर रहें इन 5 मछलियों से

0
हेल्दी रहना है तो दूर रहें इन 5 मछलियों से
दूर रहें इन 5 मछलियों से

1.किंग मैकरल 

2.टूना

3.माही माही

4. लॉबस्टर

5.शार्क

स्किन बेहतर करने से दिमाग को तेज करने तक, हर चीज़ के लिए खाने में मछली को सबसे बेहतर माना जाता है।  मछली हाई-क्वालिटी प्रोटीन, आइरन और मिनरल्स से भरपूर होती है, जिसका सबसे ज़्यादा फायदा बच्चों को होता है।

इसके अलावा मछलियों में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3, विटामिन डी और DHA मौजूद होता है।  ये गुण बाकि खाद्य पदार्थों से मिल पाना मुश्किल है।  इसी वजह से हर घर में मछली को एक संपूर्ण आहार के तौर पर देखा जाता है।

लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि कुछ मछलियां आपकी सेहत के लिए खतरनाक होती हैं।  क्योंकि कुछ मछलियों में मरकरी पाया जाता है, जो शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है खासकर मां बनने वाली महिलाओं के लिए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो