Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तखतगढ़ : तेज बारिश व आंधी से 45 पोल टूटे, कई गांवों में 24 घंटे गुल रही बिजली - Sabguru News
होम Breaking तखतगढ़ : तेज बारिश व आंधी से 45 पोल टूटे, कई गांवों में 24 घंटे गुल रही बिजली

तखतगढ़ : तेज बारिश व आंधी से 45 पोल टूटे, कई गांवों में 24 घंटे गुल रही बिजली

0
तखतगढ़ : तेज बारिश व आंधी से 45 पोल टूटे, कई गांवों में 24 घंटे गुल रही बिजली

तखतगढ़(पाली)। मई माह का अंतिम सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ कहर बरपा रहा है। अंधड़-बारिश के चलते तबाही ही देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिन भारी पड़ने की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभा की माने तो जून माह का पहला सप्ताह भी भारी होगा। विभाग ने अंधड़ की चेतावनी दी है और रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है।

पाली जिले के तखतगढ़ शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में रविवार रात ब्लैक आउट रहने से पूरी रात बिजली गुल रही। वही, सोमवार शाम तक सप्लाई शुरु करवाने में विभाग की टीमें जुटी रही। दरअसल, प्रदेश में 30 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और अंधड़ की गतिविधियां जारी रहेंगी। कस्बे के जल संसाधन विभाग के 35एमएम जबकि सांडेराव में 39एमएम बारिश दर्ज की गई है।

इसी बीच 29 मई को ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया था। यहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है साथ ही 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का जोर रह सकता है।

मकानों को नुकसान, बिजली के 30 पोल धराशायी

मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन रविवार को शाम रेड अलर्ट में तब्दील हो गया। ज्येष्ठ में श्रावण की झड़ी लग गई। तेज हवाओं के साथ आई बरसात से क्षेत्र में बिजली तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया। तखतगढ डिस्कॉम के सहायक अभियंता राहुल कुमार के अनुसार सहायक अभियंता वृत में करीब 45 बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पोल व बिजली लाइनों पर पेड़ों की डालियां गिर गई। कई मकानों की दीवारें भरभरा कर गिर गई। तखतगढ़ के बांकली जीएसएस के अधीन 15 पोल, तखतगढ से गोगरा लाइन पर 2, तखतगढ़ के बलाना में 2, कोसेलाव जीएसएस में 3, पावा मे 2, चाणौद मे 5 पोल, बिठूड़ा पीरान मे 2 गिरे हैं।