Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रपट पर पानी के तेज बहाव में पलटा ट्रेक्टर, तैरकर बचाई जान
होम Sirohi Aburoad रपट पर पानी के तेज बहाव में पलटा ट्रेक्टर, तैरकर बचाई जान

रपट पर पानी के तेज बहाव में पलटा ट्रेक्टर, तैरकर बचाई जान

0
रपट पर पानी के तेज बहाव में पलटा ट्रेक्टर, तैरकर बचाई जान
heavy rain at nichlagarh in sirohi district
heavy rain at nichlagarh in sirohi district
heavy rain at nichlagarh in sirohi district

मीणाछापर (निचलागढ)। सिरोही जिले के आदिवासी बहुल भाखर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद आए पानी के तेज बहाव में बत्तीसा नाला उफान पर आ गया। नाले में पानी की आवक देखते ही देखते तेज हो गई।

आबूरोड से उपलागढ की तरफ जाने के लिए ट्रेक्टर पर सवार सवार चालक खीमाराम पुत्र सवाराम अपने दो साथियों के साथ मीणाछापर रपट को पार कर रहा था। तभी पानी का तेज बहाव आ गया। सब कुछ इतना तेजी से घटित हुआ कि ट्रेक्टर चालक व उसके दोनों साथियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

ट्रेक्टर बहाव में पलट गया और उस पर सवार तीनों जने बहने लगे। तैरना जानने के चलते उनकी जान बच गई और वे थोडी देर बाद पानी के बहाव से बचकर बाहर निकल आए। ट्रेक्टर फिलहाल पानी के बीच मलबे में फंसा हुआ है तथा उसका अधिकांश हिस्सा मलबे से दब चुका है।

भाखर क्षेत्र का 7 घंटे तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा

शुक्रवार को तेज बारिश के चलते आदिवासी बहुल भाखर क्षेत्र का करीब सात घंटे तक तहसील मुख्यालय से संपर्क कटा रहा। क्षेत्र की आठ रपटों पर पानी का बहाव तेज होने के कारण आदिवासी लोग जहां के तहां अटके रहे। बहाव कम होने पर जान जोखिम में डालकर लोगों ने रपटें पार कीं।