Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश फिर भारी बारिश की चपेट में - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश फिर भारी बारिश की चपेट में

मध्यप्रदेश फिर भारी बारिश की चपेट में

0
मध्यप्रदेश फिर भारी बारिश की चपेट में

भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य का बड़ा हिस्सा एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में होने से ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले फिर उफान पर आ गए हैं और कई स्थानों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। राजधानी भोपाल में बादल लगभग पूरी रात रुक-रुक कर बरसते रहे। आज सुबह से भी बारिश का क्रम लगातार जारी है। भोपाल में पिछले दो दिन से मौसम लगभग एक जैसा बना हुआ है। देर शाम बादल तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसते हैं और करीब आधे घंटे की बारिश में पूरा शहर तरबतर हो जाता है।

भोपाल से सटे सीहोर जिले में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में दो इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई है। आज सवेरे से भी तेज बरसात हो रही है। जिले में सोयाबीन की फसल को लगातार नुकसान हुआ है। फसल में इल्ली पड़ने से किसानों के बीच चिंता व्याप्त है।

रायसेन जिले में कल से हो रही लगातार बारिश के कारण आज सातवें दिन भी विदिशा का रायसेन से सड़क सम्पर्क टूटा हुआ है। यहां लगातार सातवें दिन भी बेतवा उफान पर है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी नदियां और नाले चढ़ जाने की वजह से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। वहीं रायसेन से सांची, सलामतपुर, विदिशा की ओर जाना भी बंद हो गया है। बेतवा नदी के पगनेश्वर पुल पर लगभग 5 फ़ीट पानी होने से आसपास के क्षेत्रों से संपर्क टूटा हुआ है।