जयपुर। राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी हैं और आज राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर मूसलाधार बरसात हुई।
जयपुर में सुबह जोरदार बरसात हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया जिससे जगह-जगह जाम लग गया और सुबह अपने काम पर जाने वाले लोगों एवं रीट परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। पानी उतरने के बाद दोपहर तक जनजीवन सामान्य हो पाया।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में पिछले चौबीस घंटों में 89 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह कोटा में 109, कोटा के लाडपुरा में 130, बूंदी के केशवरायपाटन में करीब सौ मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा टोंक के मोतीसागर में 108, वनस्थली में 82, झालावाड़ जिले के बाकनी एवं मनोहरथाना तथा झालरापाटन में भी जोरदार बरसात हुई।
राज्य में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हो रही हैं और जलसंसाधन विभाग के अनुसार अब तक सामान्य से 32.7 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी हैं। शनिवार तक राज्य में सामान्य वर्षा 204़.30 मिलीमीटर की जगह 271.04 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी।
अच्छी बरसात के कारण बांधों में पानी की आवक बढ़ी और इस कारण कोटा बैराज बांध के तीन गेट खोलकर 14952 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी तरह झालावाड़ जिले में कालीसिंध के दो गेट खोलकर 11840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी अड़तालीस घंटों में दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर जिले में कहीं-कहीं मध्य से भारी तथा जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, जैसलमेर ,पाली, भीलवाड़ा में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने की संभावना है।