Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
heavy rain in mp Betul Bhopal highway closed - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Betul मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बैतूल-भोपाल राजमार्ग बंद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बैतूल-भोपाल राजमार्ग बंद

0
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बैतूल-भोपाल राजमार्ग बंद
Betul-Bhopal highway closed due to heavy rain
Betul-Bhopal highway closed due to heavy rain
Betul-Bhopal highway closed due to heavy rain

बैतूल | मध्यप्रदेश में लगातार जारी बारिश के बीच बैतूल में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने और कई अन्य नदियों के भी उफान पर होने के चलते राजधानी भोपाल से बैतूल का आज सुबह से सड़क संपर्क टूट गया है। 

बैतूल में शुक्रवार से जारी बारिश का सिलसिला आज भी लगातार चल रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आने के कारण नेशनल हाइवे क्रमांक 69 बैतूल-भोपाल पर यातायात सुबह से बंद है। आमला ब्लॉक में भी तेज बरसात के कारण कई गांवों के पहुंच मार्ग बंद हैं। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो इंच बारिश हुई है। इस सीजन में अब तक जिले में कुल 34 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के 6 गेट खुले होने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में स्थित सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं, जिससे तवा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।

इसी बीच ताप्ती नदी में बाढ़ के कारण आज सुबह पुल पर पानी होने के बाद भी बाइक सवार बण्डु काले ने पुल पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बहने लगा। लोगों ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया।कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक ने बताया कि आज सुबह ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए लगभग डेढ़ सौ वाहनों से अधिकारियों को रवाना किया है। ये अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर वर्षा की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।