मुंबई बुधवार रात से शहर और पास के ठाणे और पालघार में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री आशिष शेलार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी हैं।
मौसम विभाग की तरफ से मुंबई को लेकर एक नक्शा जारी किया है उसमे इलाकों के नाम है और जिन इलाकों पर पिंक स्पाट है खासकर उस इलाके मे ज्यादा बारिश हो सकती हैं, यानि इन इलाकों में 40 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।