रायपुर | मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बलरामपुर जिले में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। स्थानीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसएन मेहता ने आज यहां चेतावनी जारी करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त को भी इस बारे में सतर्क किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्र पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके प्रभाव से ऊपरी वायु चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में कुछ स्थानों तथा दक्षिणी भाग के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने कर संभावना जताई गई है।