Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Heavy rain warnings in 16 districts of eastern and Southern Rajasthan - Sabguru News
होम Headlines पूर्वी एवं दक्षिणी राजस्थान के 16 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

पूर्वी एवं दक्षिणी राजस्थान के 16 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

0
पूर्वी एवं दक्षिणी राजस्थान के 16 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
Heavy rain warnings in 16 districts of eastern Rajasthan
Heavy rain warnings in 16 districts of eastern Rajasthan
Heavy rain warnings in 16 districts of eastern and Southern Rajasthan Next 24 to 48 hours

जयपुर | मौसम विभाग ने आज अगले दो दिनों में राजस्थान के 16 पूर्वी एवं दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, बाराँ, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुरमें अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान हैं।

इस बीच आज सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में माउंट आबू में सर्वाधिक 18 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। एरनपुरा रोड़ में 3.5 सेंटीमीटर और कोटा में एक सेंटीमीटर बरसात हुई। अजमेर में भी आज करीब तीन घंटे तक जमकर पानी बरसा। भीलवाड़ा, उदयपुर और सीकर में भी हल्की बारिश के समाचार हैं। 

उधर अजमेर में भारी बारिश के चलते एक मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। यहां सड़कों पर तेज बहाव में तीन लोग बह गये इनमें दो को बचा लिया गया, लेकिन अजमेर में विश्वविख्यात दरगाह शरीफ के सामने सड़क पर तेज बहाव में बहे व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसक अब तक पता नहीं चला है।