मुंबई। मुंबई और मुंबई से सटे ठाणे जिले में शनिवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है जिसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया तथा मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
मौसम विभाग ने मुंबई और आस पास के इलाके में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विभाग, मुंबई के उप निदेशक के एस होसालिकर ने ट्वीट कर कहा है कि शनिवार रात और रविवार सुबह मुंबई और आसपास के इलाके में कम दबाव के कारण अतिवृष्टि हो सकती है।
भारी बारिश के कारण रेल मार्ग और सड़क परिवहन प्रभावित हुए हैं। पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन में ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
पश्चिम रेलवे के गोरेगांव रेलवे स्टेशन के समीप तेज गति की लाइन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई और 15-20 मिनट देरी से ट्रेनें चल रही थी। तकनीकी गड़बड़ी को हालांकि ठीक कर लिया गया है और ट्रेन सेवा सामान्य हो गई।
बारिश के कारण अंधेरी एसवी रोड, जोगेश्वरी के बहराम बाग, कांदीवली के हनुमान नगर, किंग सर्कल, कांजुरमार्ग, मालाड़ के जनकल्याण नगर, जेबी नगर अंधेरी और हिंदमाता दादर में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण कुछ विमानों की उड़ान आज निरस्त कर दी गई।