जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जैसलमेर शहर एवं जिले में रविवार देर रात तक रुक रुक कर अच्छी बरसात हुई। इसके बाद सुबह वर्षा का दौर फिर शुरु हो गया जो दोपहर करीब बारह बजे तक चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े आठ से पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे तक जैसलमेर में 55 मिलीमीटर बरसात हुई। रविवार रात से लेकर दोपहर तक जैसलमेर में पिछले करीब पन्द्रह घंटों में 114.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इससे शहर की निचली कई बस्तयों में पानी घुस गया। नगरपरिषद के आयुक्त फतेह सिंह मीणा अपनी टीम के साथ लगातार प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए है। मूसलाधार बरसात से नाले एवं बरसाती नदियां उफान पर आ गए और कई ग्रामीण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए।
जिला कलक्टर अशीष मोदी पूरी स्थिति पर निगाह रखे हुए है और उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने एवं राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए है। जैसलमेर में अच्छी बरसात से गड़ीसर झील में पानी की अच्छी आवक हुई।
इसके अलावा जिले के रामगढ, मोहनगढ, पोकरण, रामदेवरा, फतेहगढ़, देवीकोट, नाचना, लाठी सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में जैसलमेर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है।