अजमेर। अजमेर में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं मकान ढहने की गंज और नागफणी क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में मलबे में चार लोग दब गए, तीन की मौत हो गई तथा एक महिला को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया।
सूत्रों के अनुसार छोटी नागफनी क्षेत्र में जंज गली में पहाडी पर स्थित मकान ढहने की सूचना पर एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जिससे एक महिला को निकाल लिया गया है जबकि तीन अन्य दबे लोगों की मौत की खबर है। हादसे में मलबे से निकाली गई महिला को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे में मकान मालिक अब्दुल हमीद, उसकी पुत्री रुबिना तथा नवासी की मलबे में दबने से मौत हो गई। अब्दुल हमीद का परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और वर्षों से यहां रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है। इसी मकान में रहने वाले दो बच्चे स्कूल जाने के कारण काल का ग्रास बनने से बच गए। घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
पानी में बहे तीन में से दो को बचाया
अजमेर जिले में सुबह हो रही तेज बरसात के चलते अजमेर एवं पुष्कर के सभी इलाके जलमग्न हो गए। अत्यधिक भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। आनासागर चौपाटी की सड़क और आनासागर पानी के कारण एक से नजर आए। दरगाह क्षेत्र में ढाई दिन के झोंपड़े की तरफ से एक व्यक्ति पानी में बह गया जिसे दरगाह के निजाम गेट पर बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन पानी के वेग के कारण एक व्यक्ति और चपेट में आकर बहता हुआ चला गया। इसके अलावा तारागढ़ की पहाड़ियों पर भी दो व्यक्तियों के बहने के समाचार मिले जिन्हें रेस्क्यू करके बचा लिया गया।
करीब तीन घंटे हुई तेज बारिश से अजमेर की लगभग सभी बस्तियां, एडीए की कॉलोनियां, पुलिस चौकियां तथा सरकारी दफ्तर पानी के भराव से पटे नजर आए। अजमेर का सूचना केंद्र भी पानी से जलमग्न दिखाई दिया। यहां तक की उपनिदेशक जनसंपर्क का कक्ष भी पानी से लबरेज नजर आया।
पुष्कर में बरिश के पानी का जलजला
इधर, तीर्थराज पुष्कर में भी आज पानी का जलजला देखने में आया। मूसलाधार बारिश के चलते पूरा पुष्कर कस्बा पानी पानी हो गया। जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त एवं ठहर सा गया। आज की अकेली बारिश से पुष्कर सरोवर में छह सात फीट पानी आने की संभावना है। पुष्कर सरोवर की ओर आने वाले सभी फीडर उफान की ओर है जिसके चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट पर रहते बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर चुका है।
बारिश थमने के बाद भी भरा है पानी
बारिश के दौरान शहर का एक कोने से दूसरे कोने से सडक संपर्क टूट सा गया। शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास सडक पर पानी का तेज बहाव होने से लोहागल गांव के चौराहे ट्रेफिक को पंचशील की तरफ डायवर्ट किया गया। इसी तरह मित्तल अस्पताल के बाहर सडक पर पानी के भराव के कारण यातायात थम गया। आनासागर लिंग रोड के समीप कई घंटे तक जाम की स्थित बनी रही। बारिश थमने के बाद भी शहर की कई निचली बस्तियों और मकानों में पानी भराव बना हुआ है। अनासागर के समीप कई कॉम्पलेक्स और मकानों के बेसमेंट में पानी जमा हो गया।
जेएलएन अस्पताल में पानी ही पानी
बारिश के दौरान जलजमाव होने से संभाग के सबसे बडे अस्पताल की हालत बिगड गई। अस्पताल परिसर में पानी भरने से मरीजों और स्टाफ को खासी परेशानी का सामना करना पडा।