जैसलमेर। राजस्थान मे जैसलमेर के विश्व विख्यात सम के रेतीले धोरों पर गत 27 दिसंबर से शुरु हुई हेलीकॉप्टर एडवंचर जॉय राईड्स का संचालन मंगलवार से अस्थाई तौर पर बंद हो गया।
बताया जाता हैं कि इस जॉय राईड्स का संचालन द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के ब्रिडिंग एवं कन्जरवेशन सेंटर के नजदीक करने तथा संचालकों द्वारा वन विभाग से किसी प्रकार की पर्यावरण स्वीकृति एवं अन्य वन्यजीव स्वीकृति लिएबिना ही संचालन करने पर वन विभाग की आपत्ति के बाद संचालकों द्वारा अस्थाई रुप से इसका संचालन रोका गया हैं।
संचालकों द्वारा अब उड़ान के नए रुट के तहकीकात की जा रही हैं। वन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर आग्रह किया गया हैं कि इस जॉय राईड के संचालकों को राष्ट्रीय मरु उद्यान एवं ईको सेन्सिटिव जोन से बाहर संचालित करने के लिए पाबंद कराएं। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नए उड़ान क्षेत्र के संबंध में जांच पड़ताल शुरु की गई हैं।
वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिली हैं कि क्रिसमिस न्यू ईयर पर आए सैलानियों की भारी भरकम भीड़ अब कम होने लगी हैं, इसके कारण जॉय राईड के लिए उतने पैसेंजर्स नहीं मिल पा रहे थे जिसके कारण जॉय राईड के संचालक अस्थाई तौर पर इसे बंद करने के लिए इसे विचार कर रहे थे।
गौरतलब हैं कि जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में अभी तक ईको सेन्सिटिव जोन नोटिफाई नहीं हो पाया हैं। डेजर्ट नेशनल पार्क से सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के मुताबिक 10 किलोमीटर की दूरी में ईको सेनिस्टिव जोन होता हैं, इसे बदलकर 1 किलोमीटर क्षेत्र की दूरी पर निर्धारित करने प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भिजवाए गए हैं लेकिन अभी तक इसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया हैं।