कोच्चि। केरल के काेच्चि में संयुक्त अरब अमीरात स्थित प्रवासी व्यवसायी एमए यूसुफ अली के निजी हेलिकॉप्टर को रविवार सुबह आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा।
हेलीकॉप्टर से अली एवं उनकी पत्नी सहित सात लोग यात्रा कर रहे थे। उनके निजी हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण सुबह यहां पनांगड में केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज परिसर के पास दलदल भूमि पर उतारना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि अली, उनकी पत्नी और लुलु ग्रुप के तीन कर्मचारी और चालक दल के दो सदस्य हेलिकॉप्टर में सवार थे। हादसे के बाद इन सभी लोगों को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और अभी उनकी जांच की जा रही है। यह घटना आज सुबह आठ बजे पनांगड इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि हेलिकॉप्टर के दलदल जमीन पर उतरने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। सूत्रों ने बताया कि लुलु समूह के स्वामित्व वाला हेलिकॉप्टर कुछ तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।