लीमा। पेरू में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के कम से कम पांच जवान की मौत हो गयी। पेरू के सशस्त्र बलों की संयुक्त कमान (सीसीएफएफएए) ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक टोही अभियान के तहत हेलीकॉप्टर से 12 जवानों को ले जाया जा रहा था।
सीसीएफएफएए ने सशस्त्र बलों के जवानों की मृत्यु पर गहरा खेद व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना में मारे गए पांच सैनिकों के नाम अभी सूचीबद्ध करना बाकी है।
सीसीएफएफएए के अनुसार अन्य दो जवानों की तलाश की जा रही है, जबकि पांच जवानों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी आने के कारण विलकानोआ नदी के ऊपर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।