मथुरा। सिने तारिका एवं सांसद हेमामालिनी समेत विभिन्न दलों के छह प्रत्याशियों ने सोमवार को मथुरा संसदीय क्षेत्र के लिए अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए।
मथुरा संसदीय क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हेमालिनी, समाजवादी पार्टी- बहुजन समाज पार्टी -राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह ने अपना नामांकन प़त्र दाखिल किया वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जसवीर सिंह, रामदेव गौतम, दिनेश कुमार गौतम एवं मौनी फलहारी बापू ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके साथ ही मथुरा संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करनेवालों की संख्या अब आठ हो गई है। मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हेमा ने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। मैने वेैसे तो काफी विकास कराया है पर जितना काम हुआ है उससे ज्यादा हो सकता था। इस बार मथुरा के विकास के बारे में जो सोचा था उसे पूरा करूंगी।
रालोद प्रत्याशी कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता हैं और मथुरा में ही रहते हैं जिसके कारण हर समय उनके दरवाजे जनता के लिए खुले रहेंगे। उनका कहना था कि वे उतना ही वादा करेंगे जितना काम वे करा सकते हैं तथा भाजपा प्रत्याशी की तरह झूठे वादे नहीं करेंगे। अगर उनकी सरकार बनी तो वे यमुना के जल को शुद्ध कराने का प्रयास करेंगे।