झुंझुनूं। सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस शासन के दौरान महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
हेमामालिनी ने आज राजस्थान में झुंझुनू जिले के मलसीसर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि झुंझुनू जिला वीर जवानों की भूमि है यहां पैदा हुए जवान देश की रक्षा के लिए हमेशा मर मिटने को तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं और दुनिया देश सम्मान दिलवाया है।
हेमामालिनी ने मलसीसर कस्बे में मंडावा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुशीला सिगड़ा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
जनसभा में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड, झुंझुनू सांसद नरेन्द्र खींचड, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व प्रधान नीता यादव, अलसीसर प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ ने भाजपा प्रत्याशी सुशीला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इससे पूर्व अलीससर में हैलिकॉप्टर से पहुंचने पर सांसद नरेंद्र खीचड़ ने सांसद हेमामालिनी का स्वागत किया गया।