अजमेर। राजस्थान में वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य स्तरीय रथ यात्रा का कार्यक्रम 17 दिसंबर से राजधानी जयपुर से शुरू होगा।
अजमेर में आयोजित बैठक में जन्म शताब्दी आयोजन समिति व सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी एवं प्रदेश महामंत्री ईश्वर लाल मोरवानी की मौजूदगी में उक्त आशय का निर्णय लिया गया।
सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि देशभर में इसी तरह के रथ यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसका 31 मार्च 2023 को समापन मध्यप्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर होगा।
राजस्थान राज्य स्तरीय रथ यात्रा कार्यक्रम जयपुर से प्रारंभ होने के बाद विभिन्न जिलों में होते हुए पुनः जयपुर में ही 18 जनवरी 2023 को समापन होगा। उन्होंने बताया कि रथयात्रा अखिल भारतीय सिंधी संत समाज के आशीर्वाद से चलाया जाएगा।
अजमेर सिंधी समाज के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि अजमेर में भी रथयात्रा का व्यापक स्वागत होगा और पुष्कर रोड स्थित महाराजा दाहरसेन स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि रथयात्रा का मकसद देश प्रदेश के युवाओं में शहीद हेमू कालाणी के जीवन से जुड़े प्रेरणा प्रसंगों की जानकारी देना है। समाज के महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन सहित सभी संतों का इसमें आशीर्वाद है और भारतीय सिंधु सभा इसके लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है।