Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Hero Electric ने पेश किया Dash ई-स्कूटर, जानिए खूबियां - Sabguru News
होम Business Auto Mobile Hero Electric ने पेश किया Dash ई-स्कूटर, जानिए खूबियां

Hero Electric ने पेश किया Dash ई-स्कूटर, जानिए खूबियां

0
Hero Electric ने पेश किया Dash ई-स्कूटर, जानिए खूबियां
hero electric launches dash electric scooter
hero electric launches dash electric scooter
hero electric launches dash electric scooter

ऑटो डेस्क । देश की दिग्गज ऑटो कंपनी Hero ने अपना नया Electric स्कूटर पेश कर दिया है। कंपनी ने Electric Dash नाम से भारतीय बाजार यह ई-स्कूटर उतारा है। कंपनी का दावा करती है कि फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 60 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। तो चलिए जानते है इस ई-स्कूटर के बारे में खास बातें-

कीमत-
कंपनी ने इस ई-स्कूटर की कीमत 62 हजार रुपये रखी है।

बैटरी-
हीरो डैश में 28Ah लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा। एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इसके अलावा Dash का ग्राउंड क्लियरेंस 145 mm का है।

फीचर्स –
Hero Dash ई-स्कूटर में प्रीमियम फीचर्स के तौर पर LED DRLs, LED हेडलाइट, डिजिटल इन्फोर्मेशन कंसोल और एक USB चार्जिंग स्लॉट स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा आरामदायक सुविधा के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर्स और रिमोट बूट (डिग्गी) अनलॉकिंग फीचर दिया गया है।

आपको जानकारी में बता दें, इससे पहले पिछले हफ्ते हीरो इलेक्ट्रिक ने Optima ER और Nyx ER इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे। जिनकी कीमत क्रमश: 68,721 रुपये और 69,754 रुपये है।