नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहकों को पुराने दोपहिया वाहनों पर बाजार मूल्य से छह हजार रुपए या इससे अधिक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जिससे वह नई ई बाइक कम कीमत पर खरीद पाएंगे। यह आफर 30 जनवरी से 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा।
कंपनी ने आज बताया कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाकर अब अपनी पुरानी बाइक को हटाकर बिल्कुल नई ई बाइक खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक देश भर में कम से कम पांच करोड़ पुराने और बहुत कम माइलेज देने वाले दोपहिया वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिन्हें या तो बेचा नहीं जा सकता या केवल कबाड़ी की दुकान पर ही बेचा जा सकता है। इन वाहनों के प्रदूषण का स्तर इन दिनों बी-4 मानक वाले दोपहिया वाहनों से अधिक हो गया है। समान दूरी तय करने के लिए पुराने वाहनों में बहुत ज्यादा पेट्रोल की खपत होती है।
कंपनी इन पुराने वाहनों पर बाजार मूल्य के आधार पर 6,000 रुपए या उससे ज्यादा का ऑफर दे रही है, जिससे ग्राहक पुराने, जर्जर स्कूटरों से छुटकारा पा सकें और नई ई बाइक खरीद सकें, जो न केवल सस्ती पड़ेंगी, बल्कि इन ई बाइक और बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी मिलेगी।
पुराने दोपहिया वाहनों के मालिकों को इससे पेट्रोल पर होने वाले 70 हजार रुपए की खर्च की बचत होगी और रखरखाव का खर्च भी बचेगा। पुरानी बाइक की जगह ई-बाइक अपनाने से उत्सर्जन में कमी आएगी।
ई-मोबिलिटी काे बढावा देने के लिए कंपनी साथ ही देश के 20 से ज्यादा शहरों में राष्ट्रीय अभियान चला रही है, जिसमें दिल्ली, पुणे, जयपुर, चेन्नई, रोहतक, हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ शामिल है।