नई दिल्ली। मोटरसाइकिल और स्कूटर्स बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने विद्युत वाहनों के कारोबार के लिए शुक्रवार को एक नया ब्रांड विडा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कंपनी ने स्वच्छ वृद्धि के लिए 10 करोड़ डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपए) का कोष बनाने की घोषणा की। इस कोष से वह पर्यावरण, समाजिक और कंपनी सुसंचालन (ईसीजी) के मुद्दों को केंद्र में रखकर 10,000 उद्यमियों के विकास में मदद करेगी।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि विदा ब्रांड के तहत वह वाहनों के क्षेत्र में नए उभरते समाधान पेश करेगी। जिसमें पहला समाधान विद्युत वाहन होगा।
बयान में यह भी बताया गया कि ईएसजी पर केंद्रित उद्यमी विकास कोष बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय (बीएमयू) और हीरो मोटोकॉर्प के नेतृत्व में बनाया जाएगा और इसके तहत वैश्विक स्तर पर भागीदारियां स्थापित की जाएंगी। इसका उद्देश्य ईएसजी संंबंधित समाधानों पर 10,000 से अधिक उद्यमी तैयार करना है।
हीरो मोटोकॉर्प नया ब्रांड विडा कंपनी के पूर्व चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल की जयंती पर आगामी एक जुलाई को औपचारिक रूप से जारी करेगी।
कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक पवन मुंजाल ने कहा विडा का अर्थ है जीवन और इस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य दुनिया पर अनुकुल प्रभाव छोड़ना है। आशय 17 सप्ताह बाद हम विडा प्लेटफॉर्म, उत्पाद और सेवाएं प्रस्तुत करेंगे ताकि दुनिया को बेहतर बनाया जा सके। विडा के तहत बेचे जाने वाले वाहन कंपनी के चित्तुर कारखाने में बनाए जाएंगे। यह वाहन इसी वर्ष ग्राहकों को मिलने शुरू हो जाएंगे।