नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल ‘एक्सट्रीम 200आर’ की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 89,900 रुपए है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि एक्सट्रीम 200आर के साथ उसने प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में दोबारा प्रवेश किया है। एक्सट्रीम 200आर हीरो की प्रीमियम मोटरसाइकिलों की नई रेंज में पहली बाइक होगी जिसे इस साल लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी के डीलरों के यहां बिक्री के लिये अगले सप्ताह से आपूर्ति शुरू की जाएगी।
उसने कहा कि एक्सट्रीम 200आर को चलाना रोमांचक है और इसका एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) सुरक्षा के लिहाज से काफी पुख्ता है। यह अपनी श्रेणी की पहली मोटरसाइकिल है, जिसमें एबीएस को स्टैंडर्ड सुरक्षा खूबी के तौर पर दिया गया है।
एक्सट्रीम 200आर में 200 सीसी का नया बीएस 4 इंजन है। यह एयर-कूल्ड इंजन 8000 आरपीएम पर 18.4 पीएस का पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 17.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। यह बाइक 4.6 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर पहुंच जाती है।