नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 200 सीसी बाइक एक्सपल्स200 और टीवीएस मोटर ने 125 सीसी स्कूटर जुपिटर125 लॉन्च किया।
हीरो मोटोकॉर्प हेड ऑफ स्ट्रैटेजी एंड ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग मालो ले मैसन ने बताया कि यह बाइक बीएस-VI 200 सीसी 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन से लैस है, जो 8500 आरपीएम पर 19.1 पीएस का पावर और 17.35 एनएम पर 6500 आरपीएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है। इसके कूलिंग सिस्टम को अब 7 फिन ऑयल कूलर के साथ अपडेट किया गया है।
उन्होंने बताया कि नया एक्सपल्स200 4वी तीन ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रेड रंग में उपलब्ध है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 128150 रुपए है।
टीवीएस मोटर के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने जुपिटर125 की लॉन्चिंग पर बताया कि इसका सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड 124.8 सीसी इंजन छह केडब्ल्यू पर 6500 आरपीएम की अधिकतम शक्ति और 10.5 एनएम पर 4500 आरपीएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है। यह स्मार्ट अलर्ट और रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर से लैस है।
उन्होंने बताया कि जुपिटर125 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 73400 रुपए है। यह ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट में भी उपलब्ध है। यह डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे रंगों में उपलब्ध है।