नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज नई बाइक एक्सट्रीम 160आर लॉन्च की, जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 116660 रुपए है।
कंपनी के स्ट्रैटजी हेड मैलो ले मैसन ने गुरुवार को बाइक की लॉन्चिंग पर कहा कि नया एक्सट्रीम 160आर 160सीसी एयर-कूल्ड बीएस-VI कंप्लेंट इंजन से लैस है, जो एक्ससेंस तकनीक और उन्नत प्रोग्राम्ड-फ्यूल-इंजेक्शन द्वारा संचालित है। इंजन 8500 आरपीएम पर 15.2 पीएस का प्रभावशाली पावर आउटपुट देता है। यह 4.7 सेंकेंड में शून्य से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
उन्होंने बताया कि यह हल्के वजन वाले डायमंड फ्रेम सेटअप के साथ-साथ 139.5 किलोग्राम की हल्की बॉडी और मिश्र धातु से बना है। इसमें 37 मिलीमीटर (एमएम) का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
इसका 276 एमएम फ्रंट पेटल डिस्क और 220 एमएम रियर पेटल डिस्क के साथ ब्रेक राइडर को बाइक की गति को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है।