ऑटो डेक्स देश की जानी-मानी साइकिल निर्माता कंपनी Hero ने मंगलवार को Yamaha Motor के साथ मिलकर Lectro e-cycle सीरीज की नई साइकिल Lectro EHX20 को लॉन्च कर दिया है। EHX20 का लुक बेहद ही जबरदस्त है।
कंपनी ने कहा कि Lectro EHX20 हीरो साइकिल्स, यामाहा मोटर कंपनी और मित्सुई एंड कंपनी (Mitsui & Co) के बीच स्ट्रेजिक पार्टनरशिप का रिजल्ट है। Mitsui & Co का लक्ष्य हीरो साइकिल्स और यामाहा मोटर इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट्स के बीच टेक्निकली तौर पर बेहतर प्रोडक्ट्स तैयार करना है, जो Mitsui & Co द्वारा सेल्स, डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग समर्थन के साथ है।
EHX20 की बात बात
आपको जानकारी में बता दें, यह पहली ई-साइकिल है जो सेंटर मोटर ऑटोमैटिव पार्ट द्वारा संचालित होती है। यह साइकिल 3.5 घंटे में फुल चार्ज होकर 60-70 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। इसे टॉर्क, स्पीड और क्रैंक की ट्रिपल सेंसर टेक्नोलॉजी से पावर दी गई है।
Lectro EHX20 pirce
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो करीब 1.3 लाख रुपये है, जो हर किसी के होश उड़ा रही है।