कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) से दो केन्याई और एक मलावी नागरिकों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 113 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, तीन विदेशी यात्रियों दो केन्याई- एक पुरुष और एक महिला तथा एक मलावी महिला को गुरुवार शाम को रोका गया।
डीआरआई कोलकाता के उप निदेशक स्पेंसर माइलीम ने यूनीवार्ता को बताया कि तीनों अमीरात एयरलाइन की विमान से दुबई से यहां आए थे। इससे पहले वे दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से दुबई पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार तीनों यात्रियों द्वारा लाई गई कुल हेरोइन की मात्रा 16.145 किलोग्राम है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ पर उन्होंने (तीनों यात्री) खुलासा किया कि ड्रग्स को दिल्ली ले जाना था। उन्होंने कहा कि तीनों को बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।