Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
High alert increased security in the Malda Railway Board - Sabguru News
होम India पूर्व रेलवे के मालदह रेलमंडल में हाईअलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

पूर्व रेलवे के मालदह रेलमंडल में हाईअलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

0
पूर्व रेलवे के मालदह रेलमंडल में हाईअलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा
High alert, increased security in the Malda Railway Board
High alert, increased security in the Malda Railway Board
High alert, increased security in the Malda Railway Board

भागलपुर। देश मे विध्वंसकारी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं लंबी दूरी वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए रेल मंडल में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

मालदह मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के समादेष्टा फ्रांसिस लोबो ने आज यहां बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर इस रेल मंडल के जमालपुर, भागलपुर, मालदह, साहिबगंज, बड़हरवा, सुल्तानगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क कर दिया गया है।

लोबो ने बताया कि इस दौरान इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों और इससे लगे परिसर मे संदिग्ध लोगों तथा लावारिस वस्तुओं पर नजर रखने के लिए सादे लिबास मे जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनो के आंतरिक एवं बाहरी हिस्सों मे प्रशिक्षित स्वान दस्ते और सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से सुरक्षा बल कड़ी नजर रख रहे हैं।

समादेष्टा ने बताया कि मालदह मंडल के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनो की सुरक्षा कड़ी की गई है। खासकर, उत्तर-पूर्व से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के मालदह में प्रवेश के साथ ही सुरक्षा बल के सशस्त्र जवानों को तैनात करते हुए उसे दानापुर मंडल की सीमावर्ती स्टेशन तक भेजा जा रहा है। साथ ही सादे लिबास में चल रहे जवान ट्रेन के शौचालय और संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं।

लोबो ने बताया कि इस रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों सहित अन्य जगहों पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कैम्प प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्रों में रेल पटरियों और रेल सम्पदा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें और वहां के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखे ताकि रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो सके।