Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम की पहली बर्फबारी - Sabguru News
होम India City News कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम की पहली बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम की पहली बर्फबारी

0
कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम की पहली बर्फबारी
high altitude areas of Jammu and Kashmir receives season's first snowfall
high altitude areas of Jammu and Kashmir receives season’s first snowfall

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी होने के बाद ठंड का बढ़ना शुरू हो गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।

उन्होंने बताया कि संचार सेवा बाधित होने के कारण जम्मू-कश्मीर के अन्य जिलों और दूरदराज के स्थानों से माैसम संबंधी जानकारी जुटाने में कठिनाई हो रही है।

दक्षिण कश्मीर में यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर पहलगाम में भी बादल छाए रहने के कारण मौसम सर्द हो गया है। पहलगाम के ऊपरी हिस्सों में भी मौसम की पहली बफबारी हुई। अमरनाथ गुफा के आसपास के क्षेत्रों में भी कल रात बर्फबारी हुई।

बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने के बाद रविवार सुबह श्रीनगर में लोगों को स्वेटर और जैकेट जैसे गर्म कपड़े पहने देखा गया। एक अधिकारी ने कहा कि शहर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम था।