Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
JNU विवाद समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित - Sabguru News
होम Breaking JNU विवाद समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

JNU विवाद समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

0
JNU विवाद समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित
High level committee constituted for JNU dispute resolution
High level committee constituted for JNU dispute resolution
High level committee constituted for JNU dispute resolution

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रबंधन और छात्रों के बीच पिछले कई दिन से जारी विवाद के समाधान के लिए सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वी एस चौहान की अगुवाई में सोमवार को तीन सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है। यह समिति सभी पक्षों से बातचीत कर जेएनयू के विवाद का समाधान सुझायेगी।

सरकार की तरफ से सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि जेएनयू में कामकाज को सामान्य कैसे किया जाये। यह समिति इस संबंध में विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। समिति के अन्य सदस्यों में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एसआईसीटीई) क अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुधे और यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन हैं। समिति शांतिपूर्ण समाधान के लिए छात्रों और जेएनयू प्रशासन के बीच तुरंत बातचीत शुरु करेगी।

मानव संसाधान विकास मंत्रालय में शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने बताया कि उच्चाधिकार समिति जेएनयू छात्रों और प्रशासन के साथ विचार विमर्श कर सभी मसलों का शांतिपूर्वक समाधान ढूंढेगी।

जेएनयू के छात्र हाॅस्टल की बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं । हालांकि छात्रों के विरोध के बाद फीस बढ़ोतरी को आंशिक रुप से वापस लेने का निर्णय भी किया गया था।