Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चीन-जापान के बीच आठ साल बाद होगी उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता
होम Breaking चीन-जापान के बीच आठ साल बाद होगी उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता

चीन-जापान के बीच आठ साल बाद होगी उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता

0
चीन-जापान के बीच आठ साल बाद होगी उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता
High level economic dialogue will be held between China and Japan after eight years
High level economic dialogue will be held between China and Japan after eight years
High level economic dialogue will be held between China and Japan after eight years

टोक्यो। अमेरिका-चीन के बीच बढ़ रहे कारोबारी खींचतान के बीच अगले सप्ताह चीन-जापान के बीच आठ साल बाद उच्च स्तरीय आर्थिक वार्ता होगी।

चीन-जापान आर्थिक वार्ता:-

जापान के समाचार पत्र असाही के अनुसार जापान के वित्त मंत्री तारो असो ने इस प्रस्तावित आर्थिक वार्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनको इस बात की जानकारी है कि चीन ने अचानक से वार्ता प्रस्तावित की है लेकिन इसके बारे में उनको अभी तक अन्य कोई जानकारी नहीं है।

अमेरिका और चीन दोनों ही एक-दूसरे को टैरिफ दरों को बढ़ाकर धमकी दे रहे हैं। अमेरिकी सरकार चीन की व्यापार नीतियों से नाराज है।

अमेरिका और चीन की कारोबारी तनाव का सीधा असर पिछले सप्ताह भी बाजारों पर देखा गया। इससे विश्व व्यापार और आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान से हो रहे व्यापार घाटे और अपने वाहन आयात को कम करने को लेकर टिप्पणी की है।ट्रंप ने हालांकि अभी तक जापान पर टैरिफ दरों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है लेकिन जापान अमेरिका के साथ किसी भी तरह की कारोबारी खींचतान नहीं चाहता है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का इसी महीने ट्रंप के साथ मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया है। जापान को इस बात की चिंता सता रही है कि ट्रंप उसकी कमजोर येन नीतियों को निशाना बना सकते हैं जिससे जापान के निर्यात को नुकसान होने का आशंका है।