जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर नकल करवाने वाले हाई प्रोफाईल गिरोह का भंडाफोड करते हुए मुख्य सरगना सहित आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 15 सितम्बर को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में स्थित परीक्षा केन्द्र बाल निकेतन सीसै स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी बन परीक्षा देने आए युवक को डिटेन कर पूछताछ की गई। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बिठाकर नकल कराने वाले हाई प्रोफाईल गिरोह का भंडाफोड किया। तीन फर्जी परीक्षार्थी एवं एक मूल अभ्यर्थी तथा चार दलाल आठ आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। एवं मूल अभ्यर्थियों के आधार कार्ड, कूटरचित दस्तावेज एवं आठ हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरोह में मुख्य सरगना नेतराम मीणा, स्कूल व्याख्याता खण्डार, सर्वाइ माधोपुर एवं सहयोगी भंवर लाल सरकारी शिक्षक तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने वाले व्यक्ति शामिल है।
पूछताछ में राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में गिरोह द्वारा आठ अभ्यर्थियों की जगह फर्जी परीक्षार्थी बिठाया जाना एवं मूल अभ्यर्थियों से एक लाख आठ हजार रुपए की धनराशि बतौर एडवांस लिया जाना सामने आया है।