Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हुवई पी 30 लाईट की 25 अप्रेल से एमज़ाॅन डाॅट इन पर बिक्री - Sabguru News
होम Business हुवई पी 30 लाईट की 25 अप्रेल से एमज़ाॅन डाॅट इन पर बिक्री

हुवई पी 30 लाईट की 25 अप्रेल से एमज़ाॅन डाॅट इन पर बिक्री

0
हुवई पी 30 लाईट की 25 अप्रेल से एमज़ाॅन डाॅट इन पर बिक्री

  • हुवई पी 30 लाईट 25 अप्रैल दोपहर 12 बजे से एमज़ाॅन डाॅट इन पर उपलब्ध होगा।
  • हुवई पी30 लाईट के 6़128 ळठ वेरिएन्ट की कीमत रु 22,290 और 4़128 ळठ वेरिएन्ट की कीमत रु 19,990 होगी। ये डिवाइसेज़ दो शानदार रंगों-ंउचय मिडनाईट ब्लैक और पीकाॅक ब्लू में उपलब्ध होंगी।
  • हुवई पी 30 लाईट अपने सेगमेन्ट में पहली बार पावरफुल 32 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है और जियो की ओर से आकर्षक आॅफर्स के साथ उपलब्ध है।

नई दिल्ली। हुवई कन्ज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप इण्डिया ने आज ऐलान किया है कि इसका आधुनिक फीचर्स से युक्त बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन हुवई पी30 लाईट 25 अप्रेल दोपहर 12 बजे से सभी उपभोक्ताओं के लिए एमज़ाॅन डाॅट इन पर उपलब्ध होगा। हुवई पी30 लाईट के 6128 ळठ वेरिएन्ट की कीमत रुपए 22,290 और 4128 ळठ वेरिएन्ट की कीमत रुपए 19,990 होगी। ये डिवाइसेज़ दो शानदार रंगों मिडनाईट ब्लैक और पीकाॅक ब्लू में उपलब्ध होंगी। हाल ही में भारत में कंपनी के एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवई पी 30 प्रो के साथ हुवई पी 30 लाईट का लाॅन्च किया गया था।

स्मार्टफोन कई आकर्षक आफर्स के साथ उपलब्ध होगा जैसे 6 महीने की नो-कोस्ट ईएमआई और रुपए 2000 तक का एक्सचेंज। इसके अलावा जियो के साथ उपभोक्ता 2.2 टेराबाईट से अधिक डेटा और रुपए 2200 तक के कैशबैक 50 रुपए के वाउचर जिन्हें रुपए 198/ रुपए 299 के प्लान पर रीडीम किया जा सकता है का लाभ उठा सकते हैं।

ये कैशबैक वाउचर सिर्फ माय जियो ऐप पर रुपए 198 और रुपए 299 के रीचार्ज पर (एक बार में एक) रीडीम किए जा सकते हैं। साथ ही रुपए 198/रु 299 के रीचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा वाउचर भी उपयोगकर्ता के माय जियो अकाउन्ट में क्रेडिट (25 रीचार्ज तक सीमित) हो जाएंगे।

पी30 लाईट, बैक पर तीन कैमरों 24 मेगापिक्सल वाईड एंगल लैंस, एफ /1. 8 एपरचर, सीनिक रिकाॅग्निशन और वाईड एंगल (120 डिग्री) से युक्त ट्रिपल एआई, एक 8-ंउचयमेगापिक्सल अल्ट्रा वाईड लैंस, एफ / 2.4 एपरचर और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 32 एमपी, एफ / 2.0 एपरचर फ्रंट कैमरा भी है जो इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया है और बेहतरीन गुणवत्ता की तस्वीरें लेता है।

इसका रियर कैमरा वाईड एंगल लैंस, नाईट, पोर्टेट, प्रो, स्लो-ंउचयमो, पैनोरमा, लाईट पेंटिंग, एचडीआर, टाईम-ंउचयलैप्स, 3 डी पैनोरमा, स्टिकर्स, डाॅक्यूमेन्ट्स, अल्ट्रा स्नैपशाॅट, कैप्चर स्माईल्स, आडियो कंट्रोल, टाइमर आदि फीचर्स के साथ आता है।

वहीं फ्रंट कैमरा पोर्टेट, पैनोरमा, एआर लैंस, टाईम-ंउचयलैप्स, फिल्टर, 3 डी पैनोरमा, स्टिकर्स, कैप्चर स्माइल, मिरर रिफलेक्शन, आडियो कंट्रोल और टाईमर जैसे फीचर्स के साथ आता है। पी30 लाईट की 6.15 इंच एसीडी स्क्रीन, 2312 ग 1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और टाॅप पर टियरड्राॅप नाॅच के साथ आती है।

स्लिम बेज़ल के साथ इसका स्क्रीन-ंउचय बाॅडी अनुपात 90 फीसदी है और इसका वज़न 159 ग्राम है। फोन के बैक पर फिंगरप्रिन्ट सेंसर है। फोन पावरफुल किरीन 710 प्रोसेसर के साथ आता है।

हुवई कन्ज़्यूमर बीजी के बारे में हुवई केे उत्पाद और सेवाएं 170 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं और इनका इस्तेमाल दुनिया की एक तिहाई आबादी के द्वारा किया जाता है। इसके संयुक्त राज्य, जर्मनी, स्वीडन, रूस, भारत और चीन में 15 आर एण्ड डी सेंटर हैं।

हुवई कन्ज़्यूमर बीजी हुवई के तीन बिज़नेस युनिट्स में एक है तथा स्मार्टफोन, पीसी, टैबलेट, वियरेबल्स और क्लाउड सर्विसेज़ आदि को कवर करता है। हुवई के ग्लोबल नेटवर्क, दूरंसचार उद्योग में इसकी 30 सालों की विशेषज्ञता पर आधारित है तथा दुनिया भर के उपभोक्तओं को अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।