कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली स्थित अटल राेहतांग सुरंग में हुड़दंग मचाने वाले दिल्ली और हरियाणा के 15 पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके वाहन जब्त कर 40 हजार जुर्माना भी किया है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अटल रोहतांग सुरंग में दिल्ली और हरियाणा के पर्यटकों ने गाड़ियां खड़ी कर हुडदंग मचाया। इतना ही नहीं दो गाड़ियों में सवार इन युवकों ने सुरंग के अंदर अपनी गाड़ियां खड़ी कीं और डांस करने लगे जिससे यातायात बाधित हुआ।
उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल आ रहे हैं। इनमें से बहुत लोग अटल रोहतांग सुरंग देखने के लिए यहां पर आ रहे हैं।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने 15 पर्यटकों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक वाहन जब्त कर आठ लोगों के खिलाफ 40 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरंग के भीतर बिना कारण वाहन खड़ा करना वर्जित है। ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे है जिसे लेकर कानूनी कार्रवाई की गई।