शिमला। देश और दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में आज सांय पांच बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये बड़ा कदम प्रदेश की जनता को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए उठाया है। जिले की सीमा पर चैाकसी बरती जा रही है और समूह में लोगों को कही नहीं जाने दिया जा रहा है। मंगलवार को यह निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल और अधिकारियों के साथ, राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।
ठाकुर ने बताया कि इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। गत दिवस लाॅकडाउन का निर्णय भी लिया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लोगों ने इसको गंभीरता नहीं लिया है। आज भी लोग घूमते दिखाई दिए। धर्मशाला में गत दिवस एक व्यक्ति की मौत हो गई। जो एक गंभीर मामला है। बार बार अनुरोध करने के बावजूद भी लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे है। इसलिए सरकार को कर्फ्यू लगाने फैसला लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ प्रभावी एवं बेहतर समन्वय के लिए जिला स्तरीय समन्वयन समिति गठित की गई है, ताकि राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। समिति में मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नेतृत्व करेगें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांगडा जिले में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। तिब्बती नागरिक हाल में अमरीका से आया था । इसके अलावा दो मामले सामने आए हैं।