Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, पांच मकान क्षतिग्रस्त
होम India City News हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, पांच मकान क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, पांच मकान क्षतिग्रस्त

0
हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, पांच मकान क्षतिग्रस्त
Houses damaged as cloudburst hits Darshal, Matalani villages in shimla
Houses damaged as cloudburst hits Darshal, Matalani villages in shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आज बादल फटने से पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मवेशी बह गए।

पुलिस व प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बादल फटने की घटना रामपुर उपमंडल के मतेलिनी और दरशाल गांवों में घटी। स्थानीय लोगों के अनुसार एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

दुर्घटना में करीब 2 किलोमीटर पाइप लाइन बह जाने से पीने के पानी की किल्लत हो गई है। गांव के लिए बनाये गए पानी के पानी का स्टोरेज टैंक भी ध्वस्त हो गया।

मतेलनी गांव के साथ बना एक कच्चा पुल भी बह गया है तथा गांव के लिए बना करीब 500 मीटर पक्का रास्ता भी बाढ़ की भेट चढ़ा है। बाढ़ का असर फसलों पर भी हुआ है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार राहत कार्यों का जायजा लिया जा रहा है तथा जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पांच मकानों को क्षति पहुंची है।