शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलघराट के निकट आज तड़के एक पिक-अप वाहन के सुकेती खड्ड में गिरने से इसमें सवार सात प्रवासी मजदूरों की मौत हो गईं।
पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब ढाई बजे हुआ जब एक पिकअप वाहन सड़क से फिसल कर नीचे सुकेती खड्ड में जा गिरा जिससे इसमें सवार सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। यह सभी मजदूर बिहार के थे और बीती रात ही मंडी पहुंचे थे।
इन मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए बुलाया था और इन्हें चक्कर नामक स्थान पर उतरना था। लेकिन यह गलती से मंडी बस अड्डे पहुंच गए। ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी।
मजदूर पिकअप में सवार होकर चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के निकट यह पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि हताहत हुये मजदूर बिहार निवासी थे तथा इनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने हिमाचल में सड़क हादसे पर जताया शोक